पृष्ठ

रविवार, 10 जुलाई 2011

rishta

Misty winter afternoon

अगर ये सच है
कि हमारे बीच
 कोई रिश्ता नहीं
 तो फिर क्यों
तुम
रोज़ सवेरे सूरज की किरणे बनकर
मेरे बिस्तर तक पहुच जाते हो
 दिन में मेरी रसोई की
 खिड़की से आती धूप बन जाते हो
और रात को चाँद की
रौशनी में समां
मेरे अंधेरे को समेटते जाते हो
मेरे अंतर तलक
शीतलता भर्ती जाते हो
 मेरे ख्यालों में रोज़ रोज़ आते हो
साये की तरह हर वक़्त
मेरे सम्पूर्ण व्यक्तित्व को
खुद में डूबते  जाते हो
रिश्तों से दूर
 क्या नाम दूँ
क्या ये अनाम रिश्ता
हमेशा की तरह
हमेशा रहेगा
अनाम....

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें