आदर
आजकल 'आदर' शब्द के भाव बदल गए है। उसी को आदर मिलता है जो किसी काम का हो ,अपने काम का हो।कैसे संस्कार पोषित कर रहे है हम। समाज को किस ओर ले जा रहे है हम। हम किसी को आदर करना सिखा तो नहीं सकते पर अपने जीवन में आदर के वास्तविक भाव को उतार तो सकते है। हमसे ही नयी पीढ़ी सीखेगी ..........
चाहते हो पाना जीवन में
आजकल 'आदर' शब्द के भाव बदल गए है। उसी को आदर मिलता है जो किसी काम का हो ,अपने काम का हो।कैसे संस्कार पोषित कर रहे है हम। समाज को किस ओर ले जा रहे है हम। हम किसी को आदर करना सिखा तो नहीं सकते पर अपने जीवन में आदर के वास्तविक भाव को उतार तो सकते है। हमसे ही नयी पीढ़ी सीखेगी ..........
चाहते हो पाना जीवन में
अगर मान औ सम्मान
याद रखो देना होगा
उतना ही दूसरों को सम्मान।
त्याग दो क्रोध औ घमंड,
न करो बेवजह अभिमान .
उतना ही पाओगे जीवन में ,
जितना चाहेगा भगवान।
नेक नियति से करते जाओ,
जितने कर सकते हों काम .
फल उतना ही पाओगे ,
जीतने कर पाओगे दान।
जीवन -मरण शाश्वत सत्य है ,
झुठलाना इनको है बेकार।
बने कर्म ही जीवन युद्ध में ,
तुम्हारे अंतिम हथियार।
चिल्लाओ मत ,न शोर मचाओ
आदर पाने को गिर मत जाओ।
रहो कर्मरत, बढ़ते जाओ,
जीवन में सहज ही आदर पाओ।
अफ़सोस करो न ,कभी पछताओ।,
इतना आत्मविश्वास जगाओ ,
दुनिआ चाहे पूरी डोले ,
तुम न कभी भ्रमित हो लड़खड़ाओ।
याद रहे जीवन की आपाधापी में ,
अपमानित न कोई होने पाये ,
मान रहे ,अपना भी समझो ,
सम्मानित सबको करते जाओ।
छोटे से जीवन को अपने ,
इतना मूल्यवान बनाओ।
आंधी तूफानो की कोशिश को ,
पथ से सहज ही दूर हटाओ।
बढ़ते जाओ दृढ निश्चय से ,
कभी न तुम घबराओ।
सबको आदर देते जाओ ,
खुद भी आदर पाओ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें