प्यार

माँ मैने तुमसे माँगा
नहीं खिलौना ,थोडा प्यार
तुमने लाकर दिया खिलौना
और गुम हो गया उसमे प्यार.........
माँ मैने तुमसे माँगा
दाल, रोटी और अचार
लाकर दिया पिट्जा महँगा
और गुम हो गया उसमे प्यार .
माँ मैने तुमसे माँगा
गोद तुम्हारी .आंचल का प्यार
तुमने लाकर दे दिए सुंदर कपडे चार
और गुम हो गया उसमे प्यार
माँ मैने तुमसे माँगा
थोडा साथ ,थोडा आचार
तुमने झिड़क कर मेरा हाथ
लगा दिया कंप्यूटर में तार
और गुम हो गया उसमे प्यार
माँ बस अब कुछ न मांगूंगा
मांगू तुमसे केवल प्यार
गले लगालो चाहू कुछ न
बस दे दो थोडा सा प्यार .......
माँ मैने तुमसे माँगा
नहीं खिलौना ,थोडा प्यार
तुमने लाकर दिया खिलौना
और गुम हो गया उसमे प्यार.........
माँ मैने तुमसे माँगा
दाल, रोटी और अचार
लाकर दिया पिट्जा महँगा
और गुम हो गया उसमे प्यार .
माँ मैने तुमसे माँगा
गोद तुम्हारी .आंचल का प्यार
तुमने लाकर दे दिए सुंदर कपडे चार
और गुम हो गया उसमे प्यार
माँ मैने तुमसे माँगा
थोडा साथ ,थोडा आचार
तुमने झिड़क कर मेरा हाथ
लगा दिया कंप्यूटर में तार
और गुम हो गया उसमे प्यार
माँ बस अब कुछ न मांगूंगा
मांगू तुमसे केवल प्यार
गले लगालो चाहू कुछ न
बस दे दो थोडा सा प्यार .......