
बेटियां प्यारी होती हैं ,
बेटियां सुन्दर होती हैं ,
बेटियां चंचल होती हैं.
वे रोटी बनती हैं ,
पनघट से पानी भरती हैं,
कपडे धोती हैं .
माँ की आंखे होती हैं .
पिता की लाठी होती हैं .
बेटियां सुंदर होती हैं .
वे माँ भी होती हैं ,
किसी की पत्नी होती हैं
बहने होती हैं
संस्कृति की कर्णधार होती हैं ,
संस्कारी होती हैं
बेटियां प्यारी होती हैं .
वे नौकरी करती हैं ,
वे ईंटें ढोती हैं ,
वे घर बनाती हैं
पति का सहारा बनती हैं
बेटों की ताकत होती हैं ,
बेटियां प्यारी होती हैं .
वे जलकर मरती हैं
पत्थर खाकर मरती हैं ,
दहेज़ की बलिवेदी पर चढ़ती हैं
और कभी गर्भ में ही मरती हैं
.बेटियां प्यारी होती हैं
बेटियां न्यारी होती हैं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें