ठहर जा शाम
कुछ पल और
अभी होना है मिलन बाकी
धरा और सूरज का
गुलाबी रंगतों में डूबना है
धरा को
कि आते ही शुरू होगी
चंदा की मधुर शरारत
किसी ओट से करेगा वो
एक कोशिश सताने की
कहीं लजा न जाये
दुल्हन सी धरा अलबेली
समेटे जो हरी चुनरी
छिपाए नूर सा चेहरा
अधखुली आँखों से
बाट जोहती है
न जाने कबसे
सजाये स्वप्न, न जाने
कितनी रातों को
मेहँदी रचे हाथों से
गुंथी माला
विकल सी है
प्रतीक्षा में
अधूरा रह जाये
ये मिलन
ठहर थोड़ी देर
कि रात बाकी है ....
झुका है आसमा भी देख
सागर ने धरा है मौन
कही बाधित न कर दे
कोई हवा का झोका
पल का मिलन संगम
कि चाँद आने वाला है ........
एहसास का सुमधुर स्वर ..
जवाब देंहटाएंबहुत सुन्दर
dhanyawad
हटाएंबहुत कोमल से एहसास
जवाब देंहटाएंdhanyawad
हटाएंकि आते ही शुरू होगी
जवाब देंहटाएंचंदा की मधुर शरारत
किसी ओट से करेगा वो
एक कोशिश सताने की
कहीं लजा न जाये
दुल्हन सी धरा अलबेली ...
अच्छा प्रस्तुतीकरण !
dhanyawad
हटाएंबहुत बढिया पेशकारी विचारों की उद्दान की........
जवाब देंहटाएंधन्यवाद् sukhdarshanji
हटाएंबहुत सुन्दर कोमल भावयुक्त सुन्दर रचना...
जवाब देंहटाएंधन्यवाद् reenaji
हटाएं